Shaley Band Pathak Ke Liye Aavashyak Samagari Patra Lekhan | बैंड पथक के लिए आवश्यक सामग्री पत्र लेखन | Maharashtra Board Solutions For Class
कविता ४. सौहार्द-सौमनस्य का स्वाध्याय के अंतर्गत पत्र लेखन के लिए पूछा गया प्रश्न शालेय बैंड पथक के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु अपने विद्यालय के प्राचार्य से विद्यार्थी प्रतिनिधि के नाते अनुमति माँगते हुए निम्न प्रारूप में पत्र लिखो | के लिए एक उदाहरण उत्तर यहाँ दिया गया है | इस पत्र की सहायता से आप स्वयं पत्र लिखने का प्रयास कर सकते हैं
शालेय बैंड पथक के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु अपने विद्यालय के प्राचार्य से विद्यार्थी प्रतिनिधि के नाते अनुमति माँगते हुए निम्न प्रारूप में पत्र लिखो | Shaley Bandh Pathak Ke Liye Avashyak Samagri Kharidne Hetu Apne Vidyalaya Ke Prachary Se Vidhyarthi Pratinidhi Ke Naate Anumati Maangate Huye Patra Likhiye | Sauhard Saumanasya Swadhyay
उत्तर:
१८ दिसंबर, २०२०
सेवा में,
माननीय प्राचार्य,
आदर्श विद्यालय
मुंबई - ४०० १०१
adarshvidyalaya@gmail.com
विषय : बैंड पथक के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु ।
मा. महोदय,
मैं विद्यार्थी प्रतिनिधि सिद्धार्थ कांबळे, कक्षा आठवीं का छात्र हूँ ।
प्राचार्य जी आप जानते ही हैं कि कुछ दिनों में अंतर शालेय प्रतियोगिता होनेवाली है । इस प्रतियोगिता में अपने विद्यालय का बैंड पथक भी हिस्सा लेनेवाला है; परंतु कुछ सामग्री की अभाव में प्रतियोगिता की तैयारी में बाधाएँ आ रही है । इन्ह सामग्री के मिलने से प्रतियोगी विद्यार्थियों का उत्साह दुगना होगा और प्रतियोगिता जितने की संभावना बढ़ जाएगी ।
आवश्यक सामग्री नीचे दिए अनुसार है ।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आप इन्ह सामग्री को खरीदने की आज्ञा देंगे ।
धन्यवाद ।
भवदीय,
सिद्धार्थ कांबळे,
( विद्यार्थी प्रतिनिधि )
कक्षा : आठवीं / अ ।
Siddharth@gmail.com
अन्य पत्र लेखन :
• Blog: Mrsuryawanshi.com
• YouTube: Mr. Suryawanshi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें