Apne Parisar Me Lavaris Janvaron Ki Badhati Sankhya Yev Unse Hone Vali Pareshaniyon Ke Bare Me Sambandhit Adhikari ko Patra Likhkar Suchana Dijiye
अपने परिसर में लावारिस जानवरों की बढ़ती संख्या एवं उनसे हाेने वाली परेशानियों के बारे में संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर सूचना दीजिए । कक्षा ९ वीं | २. बिल्ली का बिलंगुड़ा
Apne Parisar Me Lavaris Janvaron Ki Badhati Sankhya Yev Unse Hone Vali Pareshaniyon Ke Bare Me Sambandhit Adhikari ko Patra Likhkar Suchana Dijiye | 2. Billi Ka Bilanguda | Class 9
३० जून, २०२४
सेवा में,
माननीय विभाग अधिकारी
बृहन्मुंबई महानगर पालिका,
महापालिका मार्ग, मुंबई ।
Mahanagarpalika@gmail.com
विषय: परिसर में लावारिस जानवरों की बढ़ती संख्या एवं उनसे होने वाली परेशानियों के बारे में सूचना ।
मा. महोदय,
मेरा नाम सुजाता है । मैं माहिम की निवासी हूँ ।
हमारे परिसर में पिछले कुछ समय से लावारिस जानवरों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो गई है । विशेष रूप से, कुत्तों और गायों का झुंड परिसर में घूमता रहता है । जिससे हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लावारिस कुत्तों के झुंड के कारण परिसर में बच्चों और बुजुर्गों को आने - जाने में डर लगा रहता है । कई बार कुत्तों ने लोगों पर हमला भी किया है । दिन - रात वे भौंकते रहते हैं और आपस में लड़ते भी रहते है । गायों के कारण वाहनों को भी नुकसान पहुँच रहा है । परिसर में गंदगी भी बढ़ रही है, जिससे बीमारियाँ फैलने का खतरा है ।
मैं आशा करती हूँ कि आप इस समस्या का शीघ्र समाधान करेंगे, ताकि परिसर में रहने वाले सभी निवासी सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन जी सकें ।
धन्यवाद ।
भवदीया,
सुजाता यादव
संत कबीर नगर,
माहिम - पूर्व, मुंबई ।
Sujata@gmail.com
• Blog: Mrsuryawanshi.com
• YouTube: Mr. Suryawanshi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें