Apne Aas Paas Ghatit Chaturai Se Sambandhit Ghatna Likho | अपने आस-पास घटित चतुराई से संबंधित घटना लिखो
पाठ 2. वारिस कौन ? का स्वाध्याय के अंतर्गत पूछा प्रश्न अपने आस-पास घटित चतुराई से संबंधित घटना लिखो | का एक उदाहरण उत्तर यहाँ दिया गया है | दिए गए उत्तर को पढ़ कर आप स्वयं का उत्तर बनाने का प्रयास कर सकते हैं
अपने आस-पास घटित चतुराई से संबंधित घटना लिखो | Apne Aas Paas Ghatit Chaturai Se Sambandhit Ghatna Likho | Varis Kon Swadhyay
उत्तर: एक घटना मेरे समक्ष घटी थी । हुआ यह था कि एक बर्तन वाला एक अनोखा प्रस्ताव लेकर हमारे गांव आया था । उसका प्रस्ताव यह था कि पुराने बर्तन दो और नए बर्तन लो । प्रस्ताव नया था, लुभावना था, पुराने बर्तनों पर नए बर्तन जो मिल रहे थे । गांव की कुछ भोली-भाली जनता उसके झाँसे में आ भी गई थी और अपने पुराने बर्तन उसके हवाले कर भी चुकी थी । परंतु आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली आरती ने उस धूर्त बर्तन वाले के इरादों पर पानी फेर दिया ।
हमारे YouTube Channel 🎥 से जुड़ने के लिए 👇
आरती ने इतने सवाल पूछे, जिनके उत्तर बर्तन वाले से दिए नहीं बन रहे थे । छोटी-सी आरती ने अपने गांव वालों से भी कहा कि यह बर्तन वाला हमारे बर्तन आज लेगा और हमारे बर्तनों जैसे नए बर्तन हमें कल लाकर देगा । क्यों न एक हाथ से लिया और दूसरे हाथ से दिया जाए । आज हम इस बर्तन वाले को अपना बर्तन न देकर सिर्फ बर्तन का फोटो दे । कल इनसे बर्तन भी लेते है और इनके इस निस्वार्थ कार्य के लिए संपूर्ण गांव की ओर से इन्हे कुछ पैसे भी देते है ।
गांव वालों को आरती की बात जचि । बर्तन वाले ने भी आरती की बात मानी । बर्तन वाले ने गांव वालों के पुराने बर्तनों का फोटों खींचा, परंतु दूसरे दिन न बर्तन वाला आया न नए बर्तन । उस दिन गांव वालों ने सजगता का पाठ पढ़ा था ।
पढ़ने हेतु:
• Blog: Mrsuryawanshi.com
• YouTube: Mr. Suryawanshi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें